जमुई. जन सुराज प्रदेश उपाध्यक्ष ललन यादव की अध्यक्षता में जन सुराज जिला कार्यालय सतगामा में शनिवार को जन सुराज विस्तार सह सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें जिला संगठन के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे. इस कार्यक्रम में जन सुराज के अनुमंडल इकाई को दो समूह में वर्गीकृत किया गया. टीम ए में दिनेश कुमार, चंद्र भूषण महतो, राहुल अंसारी, अशोक यादव व राहुल चंद्रवंशी और टीम बी में हिमांशु शेखर सिंह, भूदेव रजक, वीना देवी, रमाकांत पासवान तथा इरफान आलम को शामिल किया गया. बैठक में जन सुराज विस्तार कार्यक्रम से जो नये साथी जुड़े थे, उनको पीला गमछा एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया. उसके बाद जिला संगठन पदाधिकारी को प्रदेश उपाध्यक्ष ललन यादव ने जन सुराज विस्तार कार्यक्रम को गांव-गांव तक व सुराज के पांच संकल्प को घर घर तक पहुंचाने का मार्गदर्शन दिया. उन्होंने कहा कि इससे हमारा जन सुराज संगठन मजबूत होगा और जिला के चारों विधानसभा सीटों पर जन सुराज के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित होगी. कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष अध्यक्ष उत्तम कुमार के अलावा जिला किसान अध्यक्ष श्याम किशोर महतो, जिला महासचिव सत्येंद्र कुशवाहा, पूर्व जिला अध्यक्ष धर्मदेव यादव, पूर्व महासचिव जमादार सिंह, जिला प्रवक्ता ज्योतिष कुमार, विचार मंच जिला अध्यक्ष अशोक सिन्हा, रूपेश सिंह, संजीव सिंह, अनिल साह, दिनेश राम, हिमांशु शेखर सिंह, गोपाल पंडित एवं सभी प्रखंड पदाधिकारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है