24.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शांति व्यवस्था को लेकर निकाला गया फ्लैग मार्च

चकाई एवं बिचकोड़वा थाना की पुलिस द्वारा शुक्रवार को झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर फ्लैग मार्च निकाला गया.

चंद्रमंडीह. चकाई एवं बिचकोड़वा थाना की पुलिस द्वारा शुक्रवार को झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर फ्लैग मार्च निकाला गया. इस दौरान फ्लैग मार्च चकाई थाना से निकलकर चकाई सब्जी बाजार, जयप्रकाश चौक, चकाई मुख्य चौक होते हुए चकाई गिरिडीह मुख्य सड़क से होकर गुजरा. वहीं बिचकोड़वा थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च थाना परिसर से निकलकर बिचकोड़वा बाजार, करही मोड़, प्रतापपुर होते हुए अन्य कई जगहों से गुजरा. इस दौरान एसडीपीओ राजेश कुमार ने लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में एवं प्रेम तथा भाईचारा के साथ मुहर्रम पर्व मनाने की अपील लोगों से की. उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान समाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालो पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. लोगों से उन्होंने प्रशासन से सहयोग लेने और सहयोग करने का भी अपील की. साथ ही कहा कि असमाजिक तत्वों पर पुलिस की विशेष निगाह है. किसी भी सूरत में समाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. मौके पर चकाई थानाध्यक्ष राकेश कुमार, बिचकोड़वा थानाध्यक्ष राहुल कुमार सहित बड़ी संख्या मे पुलिस के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel