जमुई. बिहार एसोसिएशन पर्सन विद डिसेबिलिटी (बीएपीडी) की एक आवश्यक बैठक जयहिंद धर्मशाला में शनिवार को जिलाध्यक्ष संतोष पांडेय की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में सदस्यों के साथ हो रही परेशानी को लेकर विचार-विमर्श किया गया. इसके उपरांत सर्वसम्मति से प्रखंड स्तरीय टीम का गठन किया गया. इसमें शोएब आलम को प्रखंड अध्यक्ष, रामनरेश मंडल को उपाध्यक्ष, विजय रावत को सचिव, प्रकाश पासवान को संयुक्त सचिव, लक्ष्मी पांडेय को मीडिया प्रभारी बनाया गया. वहीं शोभा देवी को महिला प्रकोष्ठ सह कोषांग प्रभारी, राजाराम पंडित को दिव्यांग खेलकूद प्रभारी, श्रवण कुमार को आरटीआई प्रभारी और खातून को दिव्यांग नियोजन प्रभारी नियुक्त किया गया. नवगठित टीम के सभी सदस्यों ने अपने-अपने पद को सहर्ष स्वीकार करते हुए संगठनात्मक जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निर्वहन करने का संकल्प लिया. इस दौरान संगठन को मजबूत बनाने और दिव्यांगजनों के हक और अधिकार की लड़ाई को तेज करने की रणनीति पर भी चर्चा हुई. बैठक में जिला उपाध्यक्ष राजेश दुबे, जिला सचिव नवीन कुमार, उप सचिव देवनंदन पंडित, संघ के पीआरओ अयोध्या प्रसाद राव, सूचना एवं जनसंपर्क प्रभारी चंदन पंडित, पंकज पासवान समेत कई सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है