जमुई. अभाविप की नयी नगर इकाई का गठन बुधवार को केकेएम कॉलेज परिसर में किया गया. इस दौरान जिला संयोजक अखिलेश कुमार ने उपस्थित छात्रों के बीच अभाविप की विचारधारा पर प्रकाश डालते हुए इसे राष्ट्रवादी छात्र संगठन बताया. उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को अभाविप से जुड़ने का अपील की. इस दौरान नगर इकाई का गठन किया गया जिसमें टिंकू कुमार को नगर अध्यक्ष और अभिनव दुबे को नगर मंत्री नियुक्त किया गया. जबकि नगर उपाध्यक्ष अभिषेक दुबे और सचिन कुमार को बनाया गया वहीं नगर सह मंत्री की जिम्मेदारी पूजा केशरी, अभिमन्यु कुमार और राजा कुमार को दी गई. एसएफसी प्रमुख सत्यम शौर्य, एसएफडी प्रमुख गोलू कुमार, सोशल मीडिया प्रमुख अजीत कुमार, खेल प्रमुख सन्नी कुमार, कला मंच प्रमुख शिवानी कुमारी व सह प्रमुख नेहा कुमारी को बनाया गया है. कार्यालय मंत्री गौरव कुमार, एनएसएस प्रमुख प्रियांशु कुमार एवं राजीव सिन्हा, एनसीसी प्रमुख निखिल परिहार बनाए गये. नगर कार्यकारिणी में रिशु परिहार, सत्यम परिहार, हिमांशु कुमार, चंदन कुमार और पीयूष कुमार को शामिल किया गया. विभाग छात्रा प्रमुख श्रुति प्रभात, निवर्तमान संयोजक शांतनु सिंह व सीनेट सदस्य शैलेश भारद्वाज ने सभी को शुभकामनाएं दीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है