24.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीसरी पुण्यतिथि पर याद किये गये पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह, पुत्रों ने दी श्रद्धांजलि

बिहार सरकार के दिवंगत पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह की तीसरी पुण्यतिथि के मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी.

खैरा. बिहार सरकार के दिवंगत पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह की तीसरी पुण्यतिथि के मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. इसे लेकर दिवंगत पूर्व मंत्री के पैतृक गांव पकरी स्थित किऊल नदी के तट पर बने उनके समाधि स्थल पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया तथा उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसे लेकर गुरुवार सुबह नरेंद्र सिंह के पुत्र जमुई के पूर्व विधायक अजय प्रताप, बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह, पुत्र अमित कुमार सिंह, भाई चंद्रशेखर सिंह, पौत्र अर्जुन वीर, धर्मपत्नी सागर मणि सभी बहुएं भारती सिंह, मीनाक्षी सिंह, सपना सिंह सहित सभी बहनों ने उनके स्मारक स्थल पर फूलमाला अर्पित की. जमुई के पूर्व विधायक अजय प्रताप ने कहा कि नरेंद्र बाबू मेरे पूज्य पिता थे और राजनीतिक गुरु भी थे उनसे हमने शिक्षा ग्रहण किया था वे एक कर्म योगी थे. अपने कर्म एवं संघर्ष पर विश्वास रखते थे उनसे और कुछ सीखना बाकी था. मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि अचानक अपने पिता के चले जाने का मुझे काफी सदमा है, अभी उनसे और भी कुछ सीखना बाकी था. मंत्री ने कहा कि मैं अपना कर्म भूमि जन्म भूमि और समस्त बिहार के विकास के लिए जीवन पर्यंत संघर्ष करता रहूंगा. मौके पर जमुई विधायक श्रेयसी सिंह सहित बड़ी संख्या में लोगों ने पूर्व मंत्री को श्रद्धांजलि दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel