झाझा. मुख्यालय स्थित धुआंटोली मोहल्ला में शनिवार को अनुसूचित जाति, जनजाति जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार पासवान के नेतृत्व में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व रामबिलास पासवान की जयंती मनायी गयी. इस दौरान उपस्थित लोगों ने सर्वप्रथम उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया. वक्ताओं ने कहा कि रामबिलास पासवान कुशल राजनीतिज्ञ होने के साथ-साथ कुशल व्यक्तित्व थे. समाजहित में उनके द्वारा किया गया कार्य सदैव याद रखा जायेगा. मौके पर श्यामसुंदर पासवान, गौरव कुमार, राजकुमार राम, मो नफीस आलम, निशांत कुमार, श्याम कुमार, अमन रजक, मो अजहरुद्दीन समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है