झाझा. थाना क्षेत्र के बरमसिया गांव निवासी मो अफजल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि इसके खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज था. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से वह फरार चल रहा था. सूचना मिली कि वह बरमसिया के पास शराब के नशा में हंगामा कर रहा है. तभी पुलिस वहां पहुंची और उसे पकड़ कर थाना लायी. जांच में शराब पीने की भी पुष्टि की गयी. इसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है