बरहट. मलयपुर थाना पुलिस ने रविवार को वर्षों से फरार चल रहे एक एनबीडब्ल्यू वारंटी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार वारंटी करमण गांव निवासी राजेश यादव पिता गोपी यादव है. थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि इसने एक फाइनेंस कंपनी से मैजिक वाहन के लिए लोन लिया था. किश्त नहीं चुकाने पर कंपनी ने वाहन जब्त कर लिया. इसके बाद भी बकाया राशि का भुगतान नहीं करने पर कंपनी की ओर से थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. मामला दर्ज होते ही आरोपित फरार हो गया था. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली कि एनबीडब्ल्यू वारंटी जमुई की ओर जा रहा है. उनके निर्देश पर तत्काल कार्रवाई कर इसे पतौना चौक के पास से दबोच लिया. गिरफ्तार आरोपित पूर्व में शराब तस्करी के मामले में भी जेल जा चुका है. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी के खिलाफ न्यायालय द्वारा पहले ही गैर-जमानती वारंट जारी था. गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है