सिकंदरा. प्रखंड मुख्यालय स्थित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कार्यालय चंद्रशेखर भवन में शनिवार को सिकंदरा अंचल कमेटी की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता भाकपा के वरिष्ठ नेता रामाश्रय सिंह ने की. इस दौरान अंचल सचिव के पद का चुनाव हुआ, जिसमें सर्वसम्मति से निवर्तमान सचिव गिरीश सिंह को एक बार फिर से अंचल सचिव चुना गया. अंचल सचिव चुनाव के लिए बिहार राज्य परिषद के सदस्य नवलकिशोर सिंह को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था. उनकी देखरेख में तथा भाकपा के जिला सचिव सुनील सिंह की उपस्थिति में निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न हुई. इस दौरान बैठक में उपस्थित 24 में से 23 अंचल कमेटी सदस्यों ने गिरीश सिंह को निर्विरोध अंचल सचिव चुना. साथ ही विनय सिंह को सहायक सचिव और रामवरण सिंह को कोषाध्यक्ष के पद पर भी सर्वसम्मति से निर्विरोध चयनित किया गया. बैठक में शिवशंकर मिश्रा, देवानंद सिंह, अनिल मंडल, सिंघेश्वर मंडल, धानो देवी, सिंघेश्वर मांझी, मकेश्वर प्रसाद, महेंद्र चौधरी, दशरथ यादव, बमशंकर सिंह, अनिल सिंह, बैजनाथ प्रसाद, रविभूषण कुमार, सदानंद यादव, सोनी नवाब समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है