22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस श्रावण महोत्सव की तैयारियों पर चर्चा

ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस (जीकेसी) की जमुई जिला इकाई की एक अहम बैठक गुरुवार को जिलाध्यक्ष प्रवीण सिन्हा की अध्यक्षता में हुई.

जमुई. ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस (जीकेसी) की जमुई जिला इकाई की एक अहम बैठक गुरुवार को जिलाध्यक्ष प्रवीण सिन्हा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में आगामी श्रावण महोत्सव 2025 को लेकर तैयारियों की रूपरेखा तय की गई. यह महोत्सव आगामी 3 अगस्त (रविवार) को भव्य स्तर पर मनाया जायेगा. बैठक में निर्णय लिया गया कि महोत्सव का आयोजन सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जायेगा. आयोजन स्थल की घोषणा आगामी 24 घंटे के भीतर कर दी जायेगी. खास बात यह रही कि इस बार महिलाओं और बच्चों की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस की ओर से आगामी रविवार को कांवरिया धर्मशाला में सेवा शिविर आयोजित किया जायेगा. इसमें कांवरियों के लिए जलपान, प्राथमिक चिकित्सा और विश्राम की व्यवस्था की जायेगी. इस सेवा कार्य में कायस्थ समाज के युवाओं की अहम भूमिका रहेगी. बैठक में चित्रांश समाज की आगामी चुनावों में सक्रिय भागीदारी को लेकर भी गंभीर मंथन हुआ. सभी सदस्यों ने समाज को राजनीतिक रूप से संगठित कर निर्णायक भूमिका निभाने की आवश्यकता पर बल दिया. इसके तहत सदस्यता अभियान तथा कोष सुदृढ़ीकरण योजना को भी गति देने का निर्णय लिया गया. ग्राम, पंचायत और प्रखंड स्तर पर युवाओं को जिम्मेदारी सौंपी जायेगी. श्रावण महोत्सव के सामाजिक और सांस्कृतिक महत्व को देखते हुए प्रतिष्ठित अतिथियों को आमंत्रित करने की प्रक्रिया भी आरंभ कर दी गई है. बैठक में राजकिशोर सिन्हा, प्रशांत सिन्हा, प्रभात सिन्हा, अभिषेक सिन्हा, भूपेंद्र सिन्हा, सत्येंद्र शंकर प्रसाद, विकास सिन्हा, विवेक सिन्हा और रितेश सिन्हा सहित कई प्रमुख सदस्य उपस्थित थे. बैठक के अंत में सभी सदस्यों ने श्रावण महोत्सव को कायस्थ समाज की एकता, श्रद्धा और सांस्कृतिक चेतना का प्रतीक बनाने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel