23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्षेत्र के विकास के लिए अच्छी सड़कें जरूरी : सुमित सिंह

बिहार के विज्ञान, प्रौद्योगिकी व तकनीकी शिक्षा मंत्री सह स्थानीय विधायक सुमित कुमार सिंह ने सोनो प्रखंड में लगभग 11 करोड़ की लागत से बनने वाले तीन नयी सड़कों के निर्माण का कार्यारंभ किया.

सोनो. बिहार के विज्ञान, प्रौद्योगिकी व तकनीकी शिक्षा मंत्री सह स्थानीय विधायक सुमित कुमार सिंह ने सोनो प्रखंड में लगभग 11 करोड़ की लागत से बनने वाले तीन नयी सड़कों के निर्माण का कार्यारंभ किया. बौथा से सुग्गाटांड़, नियर कैरी से बेलाकुरा और चरकापत्थर से चरैया पीएमजीएसवाय रोड के टहकार यादव टोला तक की सड़को का निर्माण कराया जा रहा है. इनकी कुल लंबाई करीब 14 किलोमीटर होगी. मुख्यमंत्री ग्राम सड़क उन्नयन योजना अंतर्गत बनने वाले तीनों सड़कों के निर्माण प्रारंभ स्थल पर विधिवत पूजा अर्चना कर और नारियल फोड़कर शिलान्यास की प्रक्रिया पूरी करने के उपरांत उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी क्षेत्र में विकास के लिए बेहतर सड़कें जरूरी है. इसी को ध्यान में रखकर मैने अपने विधान सभा क्षेत्र में अच्छी सड़कों का जाल बिछवाया है. दूरस्थ ग्रामीण इलाके तक भी पक्की सड़क की पहुंच बनाई गई है. पिछले चुनाव में जो सपना देखा था वह अब तेजी से पूरा हो रहा है. चकाई और सोनो में हर महीने सैकड़ों करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और कार्यारंभ हो रहा है. मेरा प्रयास होता है कि जिस योजना का कार्यारंभ करूं उसका लोकार्पण भी करूं यानी निर्माण कार्य निर्विघ्न और तेजी से कराके कार्य को समय पर पूरा करवाता हूं. बीते दो दिनों में ही 16.5 करोड़ की लागत से विधान सभा क्षेत्र में 7 योजनाओं का उद्घाटन और कार्यारंभ हुआ है. इनमें दो पंचायत सरकार भवन और एक प्रखंड स्तरीय मनरेगा कार्यालय शामिल हैं. मंत्री ने कहा कि अगले महीने सबसे बड़ी योजना का कार्यारंभ होगा. अभी बड़ी संख्या में सड़कों और पुल-पुलियों का निर्माण प्रक्रिया में है. थोड़ी समस्याएं जो क्षेत्र में शेष रही है उसके समाधान को लेकर सकारात्मक प्रयास किया जा रहा है. मैं एक एक समस्या से अवगत हूं और बारी बारी से उसका निदान कर रहा हूं. सड़क निर्माण शुरू होने से स्थानीय लोगों में हर्ष और उत्साह देखा गया. लोगों ने मंत्री सुमित कुमार सिंह के प्रयासों की सराहना की. इसी क्रम में मंत्री श्री सिंह ने बोथा में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के कार्यक्रम में शिरकत करते हुए खिलाड़ियों का भी हौसला अफजाई किया और ग्रामीण क्षेत्र में खेल को बढ़ावा देने के इस प्रयास की सराहना किया. इस मौके पर कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel