सोनो. थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहा पंचायत के जोकटिया गांव में बीते रविवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने विद्या साव के घर चोरी की. चोरों ने दो मंजिला मकान के ऊपरी मंजिल के कमरे से नकद राशि, जेवर, कपड़े सहित हजारों रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर निकल भागे. गृह स्वामी विद्या साव ने बताया कि खेत में काम कर शाम को घर लौटने के बाद रात जल्द ही खाना खाकर हम सभी परिवार सदस्य दो मंजिला वाले घर के नीचे वाले भाग में सो गये थे. ऊपर के मंजिल में जाने के लिए बने सीढ़ी पर दरवाजा लगा है जिस पर ताला लगाकर हमलोग सोए थे. सुबह हमलोग देखे कि सीढ़ी वाला दरवाजा खुला है और ताला टूटा हुआ है. ऊपर कमरे में सामान बिखरा था और बड़ा बक्सा टूटा हुआ था. इसी कमरे में रखा छोटा बक्सा गायब था. उसी में कुछ जेवर और नकदी दस पंद्रह हजार रुपये थे. चोरी की जानकारी गांव वालों को देकर आसपास छानबीन की तो घर से एक किलोमीटर दक्षिण खेत में झाड़ियों के बीच टूटा बक्सा मिला. साथ ही बहुत सारे वैसे कपड़े बिखरे मिले जो पुराने और सस्ते थे. विद्या साव ने बताया कि नकदी दस पंद्रह हजार रुपये के अलावे लगभग 15 से 20 हजार मूल्य के चांदी के जेवर, बनारसी सहित कई महंगी साड़ी व अन्य कपड़े और बर्तन की चोरी की गयी है. उन्होंने सोनो थाना में चोरी की इस घटना की लिखित जानकारी दी. वहीं क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की इस घटना से लोग सकते में है और चिंतित है. बीते तीन दिनों में थाना क्षेत्र के इस पूर्वी इलाके में चोरी की यह लगातार दूसरी घटना हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है