चकाई. बीते शुक्रवार की रात चकाई चौक पर स्थित एक किराना दुकान में सेंधमारी कर 30 हजार रुपये नकदी सहित लगभग छह लाख की संपत्ति चोरों ने चुरा ली. उक्त जानकारी किराना स्टोर के मालिक कमलकांत साह ने दी. उन्होंने बताया कि बीते शुक्रवार की रात वे करीब 10 बजे दुकान बंद कर चले गए थे. वहीं सुबह जब वे दुकान पहुंचे और दुकान खोला तो सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था. वहीं दुकान के पीछे वाले दीवार में एक बड़ा सा छेद नजर आया. जहां से सेंध काटकर चोर उसी रास्ते दुकान के अंदर घुसे और छह लाख रुपये मूल्य से ऊपर का सामान चुरा कर ले गए. इसमें चावल, आटा, दाल, साबुन, तेल, चीनी सहित अन्य सामान शामिल है. वहीं पीड़ित दुकान मालिक द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. चकाई थानाध्यक्ष राकेश कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंच घटना की जांच की. वहीं चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरा में भी कैद हुई. इसमें कुछ नकाबपोश लोग दुकान से चोरी कर बाहर निकलते दिखे. थानाध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही इस घटना का उद्भेदन कर लिया जायेगा. मालूम हो कि इन दिनों चकाई में चोरी की घटना काफी तेजी से बढ़ी है. पिछले छह महीने से चोरी की घटना लगातार बढ़ रही है. कुछ का उद्भेदन भी हुआ है. मगर चोरी की घटना लगातार हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है