21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क हादसे में आधा दर्जन लोग घायल

जमुई-सिकंदरा मुख्य मार्ग स्थित बसैया गांव के समीप हादसा

जमुई. जमुई-सिकंदरा मुख्य मार्ग स्थित बसैया गांव के समीप शुक्रवार की देर रात एक बाइक सवार पैदल चल रही एक महिला तथा तीन बच्चियों को टक्कर मारते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक समेत छह लोग घायल हो गये. घायल बाइक सवार को सिकंदरा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. वहीं घायल बसैया गांव निवासी अमित सिंह की पत्नी रंजू देवी, उसकी पुत्री वैष्णवी कुमारी, सलोनी कुमारी तथा सुहानी कुमारी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. रंजू देवी ने बताया कि हम लोग गांव के समीप ही एक शादी समारोह में शामिल होने पैदल जा रहे थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार बाइक सवार पीछे से टक्कर मारते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना में हमलोग घायल हो गये. फिलहाल सदर अस्पताल में इलाजरत सभी घायलों की स्थिति चिकित्सक ने खतरे से बाहर बतायी है.

सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल

गिद्धौर. रेलवे स्टेशन जाने वाले सड़क मार्ग पर शनिवार दोपहर तेज गति से आ रहे स्कार्पियो की ठोकर से एक व्यक्ति घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल को दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर लाया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घायल झाझा थाना क्षेत्र के धमना पंचायत के वार्ड 02 निवासी अझोदी यादव, पिता सौदी यादव है. घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel