23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लाभार्थियों को समृद्ध शिल्प विरासत को अंतरराष्ट्रीय बाजार में ले जाने के लिए किया प्रेरित

जन शिक्षण संस्थान परिसर में शुक्रवार को हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच) ने हस्तशिल्प निर्यात जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया.

हस्तशिल्प निर्यात जागरूकता कार्यशाला आयोजित

जमुई. जिले में हस्तशिल्प और हैंड क्राफ्टिंग कलाकारों के उत्साह और सृजनात्मकता के वर्धन के लिए जन शिक्षण संस्थान परिसर में शुक्रवार को हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच) ने हस्तशिल्प निर्यात जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया. जिला उद्योग केंद्र के सहयोग से आयोजित इस वर्कशॉप में कढ़ाई, फैशन ज्वैलरी और बांस सहित अन्य शिल्पों का प्रतिनिधित्व करने वाले लाभार्थी व ट्रेनर शामिल हुए. ईपीसीएच के अधिकारियों ने परिषद की गतिविधियों और बिहार में कारीगरों और निर्यातक सदस्यों का समर्थन करने के उद्देश्य से किए गए अपने पहलों का अवलोकन प्रस्तुत किया. असिस्टेंट मैनेजर नितेश कुमार ने बेहतर और इनोवेटिव डिजाइनों की मदद से स्थानीय उत्पादों की गुणवत्ता और आकर्षण को बढ़ाकर उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई जाने की बात कही. कार्यशाला को सफल बनाने के लिए जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक मितेश शांडिल्य एवं जन शिक्षण संस्थान के निदेशक अंशुमान ने कार्यशाला में मौजूद लाभार्थियों को जिले में निहित समृद्ध शिल्प विरासत को अंतरराष्ट्रीय बाजार में ले जाने की दिशा में प्रेरित करते हुए बैंकिंग व उद्योग विभाग से जुड़ी सरकारी योजनाओं की जानकारी दी. साथ ही उन्होंने अपने अनुभव और ज्ञान के माध्यम से प्रतिभागियों को प्रोडक्ट डिजाइनों की बारीकियों, तकनीकी जानकारी, और मार्केटिंग के आधुनिक तरीकों से अवगत कराया. मौके पर जन शिक्षण संस्थान जमुई के प्रोग्राम ऑफिसर अमित कुमार, प्रोग्राम असिस्टेंट विकास रंजन, कुन्दन कुमारी, सोनी कुमारी, अकाउंटेंट मनोज कुमार, कर्मी प्रीति कुमारी, रोहित कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel