झाझा. आगामी 11 जुलाई से श्रावणी मेला की शुरुआत को ले प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाले कांवरियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने की तैयारी शुरू हो गयी है. रेफरल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि कांवरियों की सेवा के लिए दो जगह स्वास्थ्य कैंप लगाए जाएंगे. पहला कैंप सोहजाना में लगेगा, जबकि दूसरा दादपुर मोड़ के समीप लगेगा. दोनों जगहों पर सभी जरूरी मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. इसके लिए प्रारूप तैयार कर जिला स्वास्थ्य विभाग को भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है