जमुई. राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस के अवसर पर सोमवार को ज़ी नेटवर्क से संबद्ध किड्जी प्ले स्कूल माहिसौड़ी में डेंटल चेकअप शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान डेंटिस्ट डॉ रिंकी के द्वारा विद्यालय के 150 बच्चों के दांतों की जांच की गयी और इससे जुड़े आवश्यक जानकारी दी गयी. डॉ रिंकी ने कहा कि स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है और स्वस्थ जीवन के लिए दांतों का मजबूत और साफ होना बेहद आवश्यक है. उन्होंने दांतों की सफाई, ब्रशिंग की सही तकनीक और खानपान से जुड़ी सावधानियों के बारे में भी बताया. विद्यालय के निदेशक सचिराज पद्माकर ने कहा कि चिकित्सक हमारे समाज के आधार स्तंभ हैं. इनके बिना स्वस्थ समाज की कल्पना अधूरी है. हमारे बच्चों को बचपन से ही स्वास्थ्य के प्रति सजग बनाना हमारा दायित्व है. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिका पूनम कुमारी, नंदिनी कुमारी, अंजू कुमारी, सोनी सिंह, गौरीशंकर सहित सभी शिक्षकों ने सराहनीय भूमिका निभाएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है