झाझा. नवीन प्राथमिक विद्यालय मयूरनाचा के प्रधानाध्यापक अमित कुमार को शराब के नशे में हंगामा करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, जबकि इस मामले को लेकर शिक्षा विभाग ने उनसे स्पष्टीकरण भी तलब किया है. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को सूचना मिली थी कि प्रधानाध्यापक अमित कुमार शराब के नशे में प्रखंड कार्यालय के समीप राहगीरों व अधिकारियों के साथ गाली-गलौज और बदसलूकी कर रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी चंदन कुमार मौके पर पहुंचकर उन्हें गिरफ्तार किया. मेडिकल जांच में उनके शरीर में 121 पॉइंट से अधिक शराब की पुष्टि हुई. इसके बाद उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक प्रक्रिया के तहत जेल भेज दिया गया. इस मामले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया गया था. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पारस कुमार के द्वारा प्रधानाध्यापक अमित कुमार से स्पष्टीकरण मांगा गया है. यदि उनका जवाब संतोषजनक नहीं पाया जाता है तो विभागीय कार्रवाई की जायेगी. बताया जाता है कि सोमवार को मध्याह्न भोजन के उपरांत प्रधानाध्यापक अमित कुमार शराब के नशे में विद्यालय पहुंचे थे. वहां उन्होंने छात्र-छात्राओं, अभिभावकों और शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार किया. उन्होंने उपस्थित लोगों को अंजाम भुगतने की धमकी भी दी थी. उनकी इस हरकत से आहत अभिभावकों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी थी, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया. इस घटना से स्थानीय समाज और अभिभावक वर्ग में गहरा आक्रोश है. लोगों ने ऐसे शिक्षकों को शिक्षण कार्य से अलग करने और समाज से बहिष्कृत करने की मांग की है. शिक्षक जैसे पद पर रहते हुए ऐसी हरकत निंदनीय है, प्रशासन से मांग है कि ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है