जमुई. समग्र सेवा संस्था की ओर से शनिवार को मुख्यालय स्थित शिल्पा विवाह भवन में भोला मांझी शिक्षा सम्मान (फेज-2) का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं, बच्चों और प्रेरक दीदियों को सम्मानित कर उन्हें प्रोत्साहित करना था. कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक श्रेयसी सिंह, श्रम अधीक्षक रितेश कुमार, डीपीओ (समग्र शिक्षा) सोनी कुमारी, सदर प्रखंड के बीडीओ अभिनव मिश्रा, सीडीपीओ आभा कुमारी, डॉ एसएन झा और डॉ मनोज कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर समग्र सेवा संस्था की ओर से श्रेयसी सिंह को बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग का सदस्य बनाये जाने पर अंगवस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. अपने संबोधन में विधायक ने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए ऊर्जा और जुनून जरूरी है. प्रतिभा की कमी किसी में नहीं होती, बस शिक्षा के माध्यम से उसे निखारने की जरूरत है. श्रम अधीक्षक रितेश कुमार ने कहा कि बाल श्रम को समाप्त करने के लिए समाज को भी जागरूक होना होगा. डॉ मनोज कुमार सिन्हा, चिकित्सक डॉ आरआरसी प्रसाद, संस्था सचिव मकेश्वर, ने बच्चों की शिक्षा पर बल दिया. मौके पर सभी को भोला मांझी शिक्षा सम्मान, मोमेंटो और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. डीपीओ (समग्र शिक्षा) सोनी कुमारी, सीडीपीओ आभा कुमारी, बीडीओ जमुई, डीपीओ सीमा कुमारी और सीडब्ल्यूसी सदस्य रामानंद महतो को भी बच्चों के हित में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है