खैरा. थाना क्षेत्र की चुआं पंचायत स्थित देवपुर गांव में एक दंपती पर लाठी-डंडे और धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया गया. घटना के बाद पीड़ित विद्याधर यादव व उनकी पत्नी को इलाज के लिए खैरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां दोनों का इलाज हुआ. घायल विद्याधर यादव ने खैरा थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है. आवेदन में गांव के ही छह लोगों को नामजद करते हुए गंभीर मारपीट का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि केदार यादव पिता मितन यादव, अमरेश कुमार पिता केदार यादव सहित अन्य लोग हथियार, लाठी, डंडे व रड लेकर पहुंचे और उनके साथ मारपीट करने लगे. इस दौरान उनके सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोटें आईं. शोर मचाने पर पत्नी जब बचाने आयी तो हमलावरों ने उसके साथ भी मारपीट कर दी, जिससे वह भी घायल हो गयी. पुलिस ने आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद आरोपितों में से केदार यादव और उनके पुत्र अमरेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया. दोनों की मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है