जमुई. मेरा युवा भारत अभियान के तहत तीन दिवसीय लीडरशिप बूटकैंप कार्यक्रम का शुभारंभ बुधवार को शहर के निजी होटल में हुआ. यह प्रशिक्षण शिविर 23 जुलाई से 25 जुलाई 2025 तक पूर्णतः आवासीय व्यवस्था के तहत संचालित किया जा रहा है. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गा केशरी, जिला युवा अधिकारी चितरंजन मंडल, भाजपा जिला मंत्री ब्रजेश सिंह राजपूत, अजय पासवान तथा प्रशिक्षक मिथिलेश कुमार सिन्हा, सुमित नारंग और विपुल कुमार गौतम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मंच संचालन नवीन कुमार लेखपाल सह कार्यक्रम सहायक ने किया. जिला युवा अधिकारी ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि जिले के सभी प्रखंडों से चयनित 35 युवाओं को लीडरशिप, संवाद कला, डिजिटल साक्षरता, वित्तीय जागरूकता, भारतीय शासन प्रणाली तथा ध्यान योग के विभिन्न सत्रों के माध्यम से प्रशिक्षित किया जा रहा है. भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गा केशरी ने युवाओं को देश के भविष्य का निर्माता बताते हुए विषय आधारित मार्गदर्शन दिया, जबकि भाजपा जिला मंत्री ब्रजेश सिंह राजपूत ने युथ लीडरशिप की आवश्यकता और भूमिका पर अपने विचार रखे. प्रशिक्षण सत्र में सुमित नारंग द्वारा संवाद कला, लीडरशिप और गवर्नेंस पर जानकारी दी गई, वहीं मिथिलेश कुमार सिन्हा द्वारा ध्यान सत्र का आयोजन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है