सिमुलतला. क्षेत्र का समग्र विकास मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस लेकर मैं हमेशा तत्पर रहता हूं. उक्त बातें पूर्व मंत्री सह विधायक दामोदर रावत ने सिमुलतला रेलवे तालाब में सीढ़ी घाट और उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय लीलावरन में नये विद्यालय भवन निर्माण कार्य का शुभारंभ करते हुए कहा. उन् बताया कि उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय लीलावरन में भवन निर्माण पर 65 लाख रुपये की लागत आयेगी. भवन निर्माण पूर्ण होने के बाद विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को पढ़ाई में किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी. सिमुलतला रेलवे तालाब में छठ व्रतियों की सुविधा के लिए सीढ़ी घाट का निर्माण कराया जा रहा है, जिस पर 10 लाख रुपये खर्च होंगे, तालाब के शेष बचे भाग में भी सीढ़ियों का निर्माण किया जायेगा. इसी क्रम में द्रौपदी धाम कोठी से केन्दूहार गांव तक पक्की सड़क निर्माण कार्य भी जल्द शुरू किया जायेगा. इसके बाद विधायक ने टेलवा बाजार स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित पंचायतवार और वार्ड वार जदयू बूथ सदस्यों की बैठक में भाग लिया. बैठक में बताया गया कि प्रत्येक बूथ पर जदयू के 10-10 कार्यकर्ता तैनात रहेंगे. साथ ही बूथ सदस्यों के नाम और उनकी जिम्मेदारियों पर विस्तार से चर्चा की गयी. कार्यकर्ताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जोश और उत्साह के साथ पूरी ताकत से पार्टी के लिए कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई. बैठक में जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार महतो, शैलें रावत, संतोष साहनी समेत कई जदयू नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है