कुमरडीह गांव में राज मिस्त्रियों के लिए कार्यशाला आयोजित गिद्धौर. शनिवार को गिद्धौर प्रखंड के कुमरडीह स्थित राजहंस ट्रेडर्स परिसर में राज मिस्त्रियों के लिए प्रखंड स्तरीय तकनीकी कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें राज मिस्त्रियों को कम खर्च में मजबूत व गुणवत्तापूर्ण भवन निर्माण की जानकारी तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा दी गयी. अल्ट्रा टेक सीमेंट के सौजन्य से आयोजित कार्यशाला में अल्ट्राटेक के सेल्स हेड संदीप कुमार, गुड्डू, तकनीकी हेड रौशन आदि ने शिल्पकार व राज मिस्त्री समूह को संबोधित किया. कार्यशाला की अध्यक्षता कर रहे राजहंस ट्रेडर्स के प्रो सुभाष राजहंस ने बताया कि अल्ट्राटेक सीमेंट से जोड़ाई, ढलाई आदि के संबंध में टेक्निकल जानकारी राज मिस्त्रियों को जरूरी है, जिससे निर्माण कार्य की मजबूती बनी रहे. इससे राज मिस्त्रियों के कई शंकाओं को भी दूर करने में सहायता मिलती है. बेहतर कार्य प्रदर्शन करने वाले राज मिस्त्रियों को कार्यशाला की अंतिम कड़ी में सम्मानित किया गया. मौके पर नौशाद, जाविद, राजो रावत, नंदू तांती, रंजीत पंडित सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है