24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भगवान जगन्नाथ रथयात्रा के पुण्य अवसर पर देव वृक्षों का रोपण न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक, बल्कि पर्यावरण संरक्षण का प्रेरणास्पद संदेश

पौधरोपण कर हमलोगों ने समाज को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया है.

– भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा के पावन अवसर पर देव वृक्षों का पौधरोपण कर दिया गया पर्यावरण संरक्षण का संदेश झाझा. भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा के शुभ अवसर पर शुक्रवार को झाझा रेलवे मैदान परिसर में पर्यावरण भारती के बैनर तले पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से देव वृक्षों का पौधारोपण किया गया. इस दौरान पर्यावरण प्रहरी प्रवीण कुमार सूर्य के नेतृत्व में पीपल के पांच व गूलर के एक पौधे लगाये गये. कार्यक्रम का नेतृत्व पर्यावरण प्रहरी प्रवीण कुमार सूर्य ने किया. झाझा नगर संघ चालक अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्य नरेश लाल कर्ण ने कहा कि भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा के पावन अवसर पर पौधरोपण कर हमलोगों ने समाज को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया है. उन्होंने आमलोगों से अपने घरों के आसपास पौधा लगाने व उसे संरक्षित करने की अपील किया. पर्यावरण भारती के संस्थापक राम बिलास शांडिल्य ने कहा कि पर्यावरण भारती लगातार पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण हेतु संदेश दे रहा है और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि प्राकृतिक ऑक्सीजन प्राप्त करने के लिए पेड़-पौधा अनिवार्य है. उन्होंने बढ़ते प्राकृतिक आपदाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि गुजरात, हिमाचल, उत्तराखंड और महाराष्ट्र में हाल ही में आये बाढ़ और भू-स्खलन जैसी घटनाएं जंगलों की अंधाधुंध कटाई का ही परिणाम हैं. उन्होंने भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा का महत्व बताते हुए कहा कि यह यात्रा प्रतिवर्ष आषाढ़ शुक्ल पक्ष द्वितीया को आरंभ होती है, जिसमें भगवान जगन्नाथ, भाई बलराम और बहन सुभद्रा मौसी के घर (गुंडिचा मंदिर) की ओर प्रस्थान करते हैं. यह रथ यात्रा अब विश्व प्रसिद्ध आयोजन बन चुका है. इस पुण्य अवसर पर देव वृक्षों का रोपण न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण का प्रेरणास्पद संदेश भी है. इस अभियान में शंभु प्रसाद बर्णवाल, सौरभ कुमार, पिंटू कुमार, योगेंद्र साव, अमन कुमार, संजीत कुमार बर्णवाल, शुभम कुमार बर्णवाल समेत कई पर्यावरण प्रेमियों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel