27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमुई में पहले इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ भव्य उद्घाटन, राज्यस्तरीय टूर्नामेंट की भी घोषणा

प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन जमुई के तत्वावधान में जिले के पहले इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद स्यामल अहमद ने विधिवत रूप से किया.

झाझा. प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन जमुई के तत्वावधान में जिले के पहले इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद स्यामल अहमद ने विधिवत रूप से किया. इस अवसर पर जिला फुटबॉल संघ के द्वारा उन्हें प्रतीक चिह्न स्वरूप जर्सी भेंट कर सम्मानित किया गया.

राज्य स्तरीय टूर्नामेंट की भी हुई घोषणा

अपने संबोधन में राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद स्यामल अहमद ने घोषणा करते हुए कहा कि जमुई से शुरू हो रहे इस इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष ही राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन भी जमुई में ही किया जायेगा. उन्होंने कहा कि खेल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है और ऐसे आयोजन प्रतिभाओं को मंच प्रदान करते हैं. इस घोषणा के बाद जिले के तमाम निजी स्कूलों में हर्ष का माहौल है. सभी स्कूलों ने आगामी टूर्नामेंट में सहभागिता देने की सहमति जतायी है.

मौके पर कई गणमान्य लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन, जमुई के जिला अध्यक्ष लक्ष्मण झा, महासचिव विजय कुमार सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष अमर सिंह, उपाध्यक्ष अमर शाह उपस्थित थे. वहीं जिला फुटबॉल संघ की ओर से यूथ डिपार्टमेंट के प्रमुख अमित कुमार शर्मा, अध्यक्ष रविंद्र कुमार सिंह, सचिव कुंदन, उपसचिव ओमप्रकाश शर्मा और ललन कुमार सहित कई पदाधिकारी व खेल प्रेमी उपस्थित रहे. उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से विद्यार्थियों में अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है. साथ ही जमुई जैसे जिले को खेल के क्षेत्र में नई पहचान भी मिलेगी. इस अवसर पर टूर्नामेंट की ट्रॉफी का अनावरण भी किया गया, जिससे खिलाड़ियों व शिक्षण संस्थानों में उत्साह की लहर दौड़ गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel