26.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नई साल की खुशियां मातम में बदली, पिकनीक मनाकर आ रहे युवक हुए हादसे के शिकार, 4 की मौत 1 घायल

Jamui Road Accident: बिहार के जमुई जिला में झाझा-सिमुलतला मुख्य मार्ग पर गुरुवार देर शाम नरगंजो के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. सड़क हादसे में चार युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

Jamui Road Accident: बिहार के जमुई जिला में झाझा-सिमुलतला मुख्य मार्ग पर गुरुवार देर शाम नरगंजो के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. सड़क हादसे में चार युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. झाझा के सतीघाट गांव के करीब 30-40 युवक पिकनिक मनाने के लिए नरगंजो स्थित चिड़िया पहाड़ गए थे. पिकनिक के बाद लौटते समय कुछ लोग डीजे लदे पिकअप वैन पर सवार होकर नाचते-झूमते वापस आ रहे थे. इसी दौरान नरगंजो के पास वाहन अनियंत्रित होकर 15 फीट गहरे गड्ढे में पलट गया.

मृतकों की पहचान

घटना की सूचना पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को झाझा रेफरल अस्पताल ले गए. वहां चिकित्सक डॉ. सादाब अहमद ने चार युवकों को मृत घोषित किया. मृतकों में 20 वर्षीय मोहम्मद चांद, 30 वर्षीय मोहम्मद किताबउल, मोहम्मद अरमान और 12 वर्षीय मोहम्मद तबरेज शामिल हैं. वहीं, बालियाडीह-टहवा गांव के निवासी मोहम्मद हसनैन की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल रेफर किया गया.

ये भी पढ़े: जनाजे में जा रही ऑटो को मिनी ट्रक ने मारी टक्कर, दो की मौत, पांच घायल

गांव में शोक का माहौल

हादसे की खबर सुनते ही मृतकों के परिजन और सैकड़ों ग्रामीण रेफरल अस्पताल पहुंच गए. परिजनों के विलाप और आंसुओं ने पूरे अस्पताल परिसर को गमगीन कर दिया. घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह और पुलिस पदाधिकारी नंदन कुमार अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel