लक्ष्मीपुर. प्रखंड में दो पद सरपंच तथा पंच पद के लिए होने वाले पंचायत उप चुनाव को लेकर दाखिल किए गए नामांकन पत्र की जांच के लिए बुधवार को अंतिम दिन था. जांच के बाद दोनों पद पर निर्विरोध उम्मीदवार निर्वाचित हुए. इसमें हरला पंचायत से सरपंच पद पर जयललिता देवी तथा गौरा पंचायत के वार्ड नंबर 10 से पंच पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुई. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ प्रेमप्रकाश ने बताया कि पंच पद के लिए मात्र एक ही नामांकन पत्र दाखिल किया गया था. जो जांच के बाद सही पाया गया. नामांकन पत्र कौशल्या देवी ने दाखिल किया था. वही हरला पंचायत से सरपंच पद के लिए तीन नामांकन पत्र दाखिल किया गया था. जिसमें दो नामांकन पत्र में त्रुटि पाई गई. जिसे रद्द किया गया. सरपंच पद महिला के लिए आरक्षित था. इसके लिए जयललिता देवी, तनुज देवी तथा रंजू देवी ने नामांकन पत्र दाखिल किया था. सूत्रों से मिली जानकारी से तनुज देवी ने पिछले 2021 में हुए पंचायत चुनाव में भी उम्मीदवार थी. उस चुनाव में तनुज देवी हार गयी थी. चुनाव हारने के बाद चुनाव का लेखा जोखा इनके द्वारा प्रस्तुत नहीं किया गया था. जिस कारण तनुज देवी का नामांकन रद्द किया गया. वही रंजू देवी के बारे में जानकारी मिली कि उनके द्वारा नामांकन पत्र में मतदाता क्रमांक अंकित नहीं था इस वजह से रंजू देवी का नामांकन पत्र रद्द किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है