जमुई. प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के निर्देश पर जदयू नेताओं ने मंगलवार को जिला मुख्यालय में मतदाता जागरूकता को लेकर साइकिल रैली निकाली. जदयू कार्यकर्ताओं ने साइकिल रैली निकाल कर आमजनों को मतदाता सूची में नाम की जांच एवं सत्यापन के प्रति जागरूक किया. नगर क्षेत्र में यह रैली जदयू प्रधान कार्यालय से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए भ्रमण करती हुई पुनः कार्यालय पहुंचकर सम्पन्न हुई. जदयू जिलाध्यक्ष शैलेंद्र महतो ने कहा कि जिले के हर एक मतदाता को जागरूक किया जायेगा तथा मतदाता सूची के सत्यापन कार्य में जिला प्रशासन को हरसंभव सहयोग प्रदान किया जायेगा. कार्यकर्ताओं ने हाथों में मतदाता जागरूकता संबंधी तख्तियां लेकर शहरवासियों से मतदान के प्रति सजग रहने की अपील की. इस दौरान जमुई विधानसभा प्रभारी अवधेश कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता सुनील वर्णवाल, व्यावसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मंटू साह, युवा जिलाध्यक्ष सोनू रावत, प्रदेश सचिव महेंद्र बरनवाल, पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव विजय कुमार, युवा जिला उपाध्यक्ष प्रिंस कुमार एवं राहुल कुमार, नगर अध्यक्ष राजेश वर्मा, मीडिया प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार, गरीब खान, पंकज कुमार, अभिषेक कुमार, प्रमोद कुमार सहित सैकड़ों जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है