27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धोबियाकुरा मोड़ पर चोरों ने दो दुकानों से की नकदी समेत लाखों के जेवरात की चोरी

थाना क्षेत्र के झाझा-बोड़बा मुख्य मार्ग के धोबियाकुरा मोड़ के समीप चोरों ने रात्रि में दो दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया.

झाझा. थाना क्षेत्र के झाझा-बोड़बा मुख्य मार्ग के धोबियाकुरा मोड़ के समीप चोरों ने रात्रि में दो दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया. इसमें एक ज्वेलर्स की तथा दूसरा किराना दुकान है. चोरों ने नकदी समेत लाखों रुपये के आभूषण की चोरी कर ली. घटना को लेकर जेवरात के दुकानदार झाझा शहर के पुरानी बाजार निवासी पिंकू कुमार बर्मन ने थाना में आवेदन देते हुए बताया कि धोबियाकुरा मोड़ चौक पर किराए पर दुकान लेकर ज्वेलर्स की दुकान चलाता हूं. शनिवार सुबह दुकान मालिक पीयूष कुमार मंडल ने जानकारी दिया कि दुकान का शटर टूटा हुआ है. जिसके बाद मैं अपना दुकान पहुंचा. दुकान के अंदर देखा तो पाया कि दुकान का सारा सामान गायब है. तिजोरी भी गायब है. खोजबीन के दौरान मेरे दुकान से करीब सात सौ मीटर की दूरी पर तिजोरी फेंका हुआ दिखाई दिया, लेकिन तिजोरी में रखा आभूषण गायब था. जिसके बाद 112 नंबर की पुलिस को सूचना दी. ज्वेलर्स दुकानदार ने बताया कि पांच लाख रुपये का सोना व चांदी के जेवरात की चोरी हुई है. ज्वेलर्स दुकान से कुछ दूरी पर स्थित विकास कुमार साह की दुकान से करीबन 70 हजार रुपये की सामग्री की चोरी दुकान का ताला तोड़कर की है. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि दोनों दुकानदार द्वारा दिये आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel