झाझा. प्रखंड क्षेत्र के कावर गांव में आगामी मंगलवार को आयोजित वार्षिक काली पूजा को लेकर शुक्रवार को कलश शोभायात्रा निकाली गयी. इस अवसर पर 121 कुमारी कन्याओं और महिलाओं ने भाग लिया. कलश यात्रा बजरंगबली मंदिर परिसर से आरंभ होकर ढोल-नगाड़ों और गाजे-बाजे के साथ नागी डैम तक पहुंची. डैम तट पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पंडित दामोदर पांडेय ने विधिपूर्वक कलश पूजन कराया, इसके बाद श्रद्धालुओं ने जल भरकर कलश उठाकर नागी, लहर्नियाटांड़ समेत आसपास के कई गांवों का भ्रमण करते हुए पुनः मंदिर पहुंची. यात्रा के दौरान भगवान राम, लक्ष्मण, माता सीता और भगवान शिव की भव्य झांकियां भी निकाली गयी जिनमें श्रद्धालु भक्तिभाव से झूमते नजर आये. डीजे की धुन और भक्ति गीतों पर महिलाएं व कन्याएं श्रद्धा से नाचती-गाती रहीं और पूरा वातावरण धार्मिक उल्लास और आस्था से सराबोर रहा. शोभायात्रा मंदिर पहुंचने के बाद महाष्टयाम सह अखंड हरिकीर्तन का शुभारंभ वैदिक रीति-रिवाजों के साथ किया गया. आयोजन समिति के सदस्य रंजन पासवान, प्रकाश यादव, रोहित यादव आदि ने बताया कि हर वर्ष कावर गांव में काली पूजा का आयोजन धूमधाम से किया जाता है. अष्टयाम का आयोजन गांव में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहे इसी कामना से किया जा रहा है. मौके पर जिला परिषद सदस्य धर्मदेव यादव, कानन मुखिया बुधन यादव, सहदेव यादव समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण श्रद्धालु उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है