25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

योगिया गांव के आदिवासी समुदाय को मुख्यधारा से जोड़ने पर दिया गया जोर

जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डीएलएसए) के तत्वावधान में रविवार को लक्ष्मीपुर प्रखंड के नजारी पंचायत स्थित योगिया गांव में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया.

जमुई . जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डीएलएसए) के तत्वावधान में रविवार को लक्ष्मीपुर प्रखंड के नजारी पंचायत स्थित योगिया गांव में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में नालसा की आदिवासियों के अधिकारों के संरक्षण एवं प्रवर्तन हेतु विधिक सेवा योजना रहा. कार्यक्रम का संचालन पैनल अधिवक्ता राजकुमार यादव और अधिकार मित्र, पारा विधिक सेवक प्रेम कुमार मरांडी ने संयुक्त रूप से किया. पैनल अधिवक्ता ने बताया कि आदिवासी समाज इस देश के मूल निवासी हैं, लेकिन आर्थिक और सामाजिक रूप से आज भी मुख्यधारा से दूर हैं. नालसा की विधिक सेवा योजनाओं के माध्यम से उनके अधिकारों का संरक्षण और सरकारी योजनाओं का लाभ उन्हें दिलाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नालसा द्वारा वर्तमान में 90 दिवसीय राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान चलाया जा रहा है और अगले महीने चलंत लोक अदालत का आयोजन प्रस्तावित है. इन माध्यमों से छोटे-मोटे विवादों का निपटारा आपसी सुलह और समझौते से किया जा सकता है. शिविर में सरपंच कल्पना कुमारी, मुखिया नरेश कोड़ा, वार्ड सदस्य मदन मरांडी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel