23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधिक जागरूकता शिविर में अपने अधिकारों से अवगत हुईं महिलाएं

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में रविवार को सदर प्रखंड की भछियार पंचायत के वार्ड नंबर 26 में विधिक जागरूकता शिविर लगाया गया.

जमुई. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में रविवार को सदर प्रखंड की भछियार पंचायत के वार्ड नंबर 26 में विधिक जागरूकता शिविर लगाया गया. शिविर का मुख्य विषय महिलाओं के लिए बिहार सरकार की पीड़ित प्रतिकर योजना रहा. कार्यक्रम का संचालन प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता विवेक कुमार और अधिकार मित्र/पीएलवी स्मिता कुमारी ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान लोगों को महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध से संबंधित कानून और बिहार सरकार की ओर से संचालित पीड़ित प्रतिकर योजना की विस्तृत जानकारी दी गयी. संचालकों ने बताया कि हत्या, बलात्कार, दहेज हत्या जैसे मामलों में पीड़िता या उसके परिवार को सरकार की ओर से प्रतिकर राशि दी जाती है. जिला विधिक सेवा प्राधिकार इस राशि को दिलाने के लिए सरकार से समन्वय स्थापित करता है. साथ ही महिलाओं को निशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध करायी जाती है. शिविर में बताया गया कि कोई भी महिला विधिक सेवा प्राप्त करने के लिए प्राधिकार कार्यालय, अपने क्षेत्र के अधिकार मित्र या पैनल अधिवक्ता से संपर्क कर सकती है. सभी प्रकार की विधिक सेवाएं पूरी तरह नि:शुल्क हैं. इस मौके पर नालसा एवं माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर चल रहे 90 दिवसीय मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम की भी जानकारी दी गयी. इस अभियान के तहत प्रशिक्षित मध्यस्थ की मौजूदगी में दोनों पक्षों की सहमति से वादों का निष्पादन सुलह-वार्ता के जरिए किया जाता है. शिविर में बड़ी संख्या में महिलाओं सहित ग्रामीणों ने भाग लिया और विधिक जानकारी से लाभान्वित हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel