जमुई. जिले के सोनो थाना क्षेत्र में घटित लूट के एक मामले का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने आधा दर्जन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अपराधियों के पास से लूट के पैसे व लूट में इस्तेमाल में लायी गयी बाइक को भी बरामद किया है. जानकारी देते एसपी विश्वजीत दयाल ने बताया कि सोनो थाना क्षेत्र में हुए लूटकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है. एसपी ने बताया कि फोन और नकद 75 सौ रुपये बरामद किये गये हैं. सोनो थाना क्षेत्र के करमटिया जंगल में बीते 13 जून को चार अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इस दौरान अपराधियों ने पीड़ित से मोटरसाइकिल, 10 हजार रुपये और दो मोबाइल फोन लूट लिए थे. इस संबंध में पीड़ित द्वारा सोनो थाना में कांड संख्या 178/25 दर्ज कराया गया था. एसपी ने बताया कि घटना को लेकर झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया था. उक्त टीम ने मामले में तकनीकी और गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामले में झाझा थाना क्षेत्र के सुंदरीटांड़ निवासी मिट्ठू कुमार पिता भारत प्रसाद गुप्ता, बरमसिया निवासी मनीष कुमार पिता गुड्डू यादव, गिद्धौर थाना क्षेत्र के सेवा निवासी कुलदीप यादव पिता बोढन यादव, बरमसिया निवासी विशाल कुमार यादव पिता शिव शंकर यादव, झाझा थाना क्षेत्र के महापुर निवासी सुमन कुमार पिता प्रकाश यादव तथा सोनो थाना क्षेत्र के सारेबाद निवासी नीरज कुमार उर्फ धौनी पिता बच्चू पंडित को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने लूट में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल, छह मोबाइल फोन तथा लूटे हुए 75 सौ रुपये भी बरामद किया है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार मिट्ठू कुमार का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है. इसके खिलाफ झाझा थाना कांड संख्या 81/24, सोनो थाना कांड संख्या 430/23 और 23/24 सहित कई अन्य मामले दर्ज हैं. छापेमारी टीम में झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार, सोनो थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक मधु कुमारी, प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक कुणाल कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है