सिमुलतला. थाना क्षेत्र स्थित टेलवा बाजार में शुक्रवार को श्रद्धालुओं के द्वारा भगवान जगन्नाथ, माता सुभद्रा और भैया बलभद्र की रथ यात्रा हर्सोल्लास के साथ निकाली गई. रथयात्रा निकलने से पहले नये ठाकुरबाड़ी में पंडित पुरुषोत्तम पांडेय, महेश्वर पांडेय, कारू पांडेय के नेतृत्व में वैदिक मंत्रोच्चार से भगवान जगन्नाथ, माता सुभद्रा और भैया बलभद्र की पूजा-अर्चना की गई. इसके उपरांत भवेश पांडेय, अरविंद कुमार पांडेय, रूपेश पांडेय, चंद्रशेखर पांडेय के नेतृत्व में टेलवा बाजार स्थित नये ठाकुरबाड़ी से गाजे-बाजे व सजे-धजे रथ के साथ रथयात्रा निकाली गई और पूरे बाजार का भ्रमण करते हुए दुर्गा मंदिर तक पहुंची. रथ यात्रा में सैंकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष, युवा और बुजुर्ग श्रद्धालु शामिल हुए. इनके द्वारा किये जा रहे जय जगन्नाथ, जय जगन्नाथ की जय घोष से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया था. पुरुषोत्तम पांडेय ने बताया कि टेलवा में यह परंपरा सौ वर्षों से भी अधिक समय से चली आ रही है. इसकी शुरुआत स्व सुरेश पांडेय ने की थी. इस बार भी यात्रा को सफल बनाने में टेलवा बाजार के युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. उन्होंने बताया कि भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा से समाज में शांति व खुशहाली में वृद्धि होती है. इस दौरान रंजीत बरनवाल, रूपेश पांडेय, दिनेश कुमार बरनवाल, अशोक गुप्ता, बबलू साह, श्रवण विश्वकर्मा, गौतम पांडेय, गणेश विश्वकर्मा और चंदन पांडेय के साथ-साथ सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है