23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पलक झपकते ही उजड़ गया परिवार, जमुई में सड़क पार कर रहे व्यक्ति को तेज रफ्तार कार ने कुचला

Bihar News: जमुई जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे अधेड़ को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई. रतनपुर गांव निवासी 55 वर्षीय रंजीत सिंह घर लौट रहे थे, तभी सेंट्रो कार ने उन्हें रौंद दिया. अस्पताल ले जाने के बाद इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया, जिससे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा.

Bihar News: जमुई जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र में होली के दिन एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. गिद्धौर-जमुई मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार सेंट्रो कार ने सड़क पार कर रहे 55 वर्षीय अधेड़ को रौंद दिया, जिससे उनकी मौत हो गई. इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

सड़क पार करते समय हुआ हादसा

मिली जानकारी के अनुसार, रतनपुर गांव के चंदेल टोला निवासी योगेंद्र सिंह के पुत्र रंजीत सिंह अपने घर लौट रहे थे. जब वे रतनपुर दुर्गा मंदिर के पास सड़क पार कर रहे थे, तभी सिल्वर कलर की तेज रफ्तार सेंट्रो कार आई और उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि रंजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए और सड़क पर गिर पड़े.

हादसे के बाद स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और परिजनों को सूचित किया. आनन-फानन में घायल अवस्था में रंजीत सिंह को सदर अस्पताल जमुई ले जाया गया, लेकिन गंभीर चोटों के चलते इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

होली का जश्न गम में बदला, परिवार में मातम

होली के रंगों के बीच इस हादसे ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया. मृतक रंजीत सिंह अपने पीछे पत्नी संजू देवी, बेटा विक्की सिंह और बेटी कोमल सिंह को छोड़ गए हैं. उनके असमय निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं गांव के लोग भी इस घटना से स्तब्ध हैं.

पुलिस कर रही जांच, आरोपी चालक की तलाश जारी

घटना की सूचना मिलते ही गिद्धौर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. स्थानीय लोगों ने बताया कि कार बहुत तेज गति से आ रही थी और चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे यह हादसा हुआ. पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश कर रही है.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: मुगल राजदरबार में अकबर ने शुरू कराया था होली का जश्न, औरंगजेब ने लगा दिया था प्रतिबंध

गिद्धौर-जमुई मुख्य मार्ग पर लगातार बढ़ रही दुर्घटनाएं

स्थानीय लोगों का कहना है कि गिद्धौर-जमुई मुख्य मार्ग पर आए दिन तेज रफ्तार वाहनों के कारण सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. इस मार्ग पर यातायात नियमों की अनदेखी आम बात हो गई है, जिससे आए दिन कोई न कोई हादसा हो जाता है. ग्रामीणों ने प्रशासन से इस मार्ग पर गति सीमा नियंत्रित करने और ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की मांग की है, ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं को रोका जा सके.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel