26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

व्यवसायी के समर्थन में बाजार बंद, पुलिस कार्रवाई का किया विरोध

प्रतिष्ठित व्यवसायी एवं समाजसेवी अजीत सिंह के साथ कटोरिया थाना, बांका की पुलिस द्वारा कथित रूप से की गयी मारपीट के विरोध में शुक्रवार को व्यवसायियों ने सिमुलतला बाजार एवं गुमटी चौक के सभी प्रतिष्ठानों बंद रखे.

सिमुलतला. प्रतिष्ठित व्यवसायी एवं समाजसेवी अजीत सिंह के साथ कटोरिया थाना, बांका की पुलिस द्वारा कथित रूप से की गयी मारपीट के विरोध में शुक्रवार को व्यवसायियों ने सिमुलतला बाजार एवं गुमटी चौक के सभी प्रतिष्ठानों बंद रखे. बाजार बंद के कारण आम लोगों को आवश्यक सेवाओं के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. घटना को लेकर क्षेत्र में रोष का माहौल बना रहा. दोपहर बाद स्थानीय प्रबुद्धजनों के हस्तक्षेप व झाझा के पुलिस उपाधीक्षक के आश्वासन के बाद बाजार पुनः खोला गया. पुलिस उपाधीक्षक ने आश्वस्त किया कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जायेगी तथा उचित कार्रवाई की जायेगी. व्यवसायियों का कहना है कि अजीत सिंह एक सम्मानित एवं समाजसेवी व्यक्ति हैं, जिनकी समाज के सभी तबकों में गहरी प्रतिष्ठा है. यदि कोई मामला था तो उसे दिन के उजाले में कानून सम्मत तरीके से निपटाया जा सकता था, लेकिन आधी रात में अपराधी की तरह उनके साथ की गयी पुलिसिया कार्रवाई बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है. व्यवसायियों ने मांग की है कि इस पूरे प्रकरण की जांच किसी सेवानिवृत्त न्यायाधीश से करायी जाये. उन्होंने कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री, क्षेत्रीय सांसद, विधायक, डीजीपी, आईजी, डीआइजी, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं एसडीपीओ को लिखित आवेदन भेजा जाएगा. घटना के विरोध में क्षेत्र के वयोवृद्ध मदन पंडित, दिवाकर सिंह, गोविंद सिंह लाला, कुमार विमलेश, दिलीप पंडित, सरपंच संघ के उपाध्यक्ष मनोरंजन प्रसाद, गौतम सिंह, आलोक राज, मुकेश यादव, उदय सिंह गौरा, बबलू मोदी, विनोद मोदी, प्रदीप सिंह, श्याम राम, प्रकाश पंडित समेत अन्य लोगों ने एक स्वर में कहा कि यदि दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो बड़े स्तर पर प्रदर्शन किया जाएगा और विरोध की आवाज को और बुलंद किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel