सोनो. थाना क्षेत्र के कामत गांव में एक विवाहिता के साथ उसके पति सहित ससुरालवालों ने दहेज को लेकर न सिर्फ मारपीट कर जख्मी किया, बल्कि उसे खूब प्रताड़ित किया. बीते सोमवार देर शाम उसे कमरे में बंद कर उसके साथ मारपीट की और उसके बाल कई जगह से काट दिये. पति ने गला दबाकर मारने की कोशिश की और चेहरे पर तेजाब डालने की धमकी दी. पीड़िता को उसके मायके वालों ने घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो में इलाज के लिए लाया. पीड़ित महिला की पहचान आसमीन खातून के रूप में हुई जो कामत निवासी मो मुर्शीद उर्फ छोटा गुड्डू की पत्नी है. डोकली गांव निवासी मो जब्बार की बेटी आसमीना बताती है कि उसकी शादी वर्ष 2023 में कामत के मो मुख्तार के पुत्र मो मुर्शीद उर्फ छोटा गुड्डू के साथ हुई थी. शुरुआत में सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन कुछ ही दिनों में दहेज में एक लाख रुपये और बाइक की मांग को लेकर ससुराल वालों का व्यवहार बदल गया. उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित और मारपीट किया जाने लगा. पिता कई बार इन लोगों के आगे हाथ जोड़कर बता चुके थे कि गरीबी के कारण राशि नहीं दे पाएंगे. इस कारण बराबर ससुराल वाले मिलकर मारपीट करते थे. पीड़िता का आरोप है कि सोमवार की शाम उसके पति, सास, ससुर और ननद ने मिलकर उसके साथ मारपीट की. बाल पकड़कर घसीटते हुए कमरे में बंद किया और कई जगह से बाल काट दिए. पति ने गला दबाया और तेजाब डालकर चेहरा बिगाड़ने की धमकी दी. इस हमले के बाद वह बेहोश हो गयी. पड़ोस से घटना की सूचना पीड़िता की मां रवीना खातून को मिली जिसके बाद वे लोग कामत पहुंचे और बेटी को उठाकर इलाज के लिए सोनो अस्पताल लाया. आसमीना ने बताया कि बीते माह भी सभी आरोपितों ने मिलकर उसके साथ मारपीट किया था. पेट में लात मारने के कारण उसका चार माह का गर्भ गिर गया था. तब पंचायत भी हुई और इन लोगों ने गलती स्वीकार कर दुबारा न करने की बात कही थी, लेकिन एक माह बाद ही फिर मारपीट की घटना को अंजाम दिया है. उसने सोनो थाना में पति सहित सास, ससुर, ननद व अन्य को आरोपित करते हुए आवेदन दी है और न्याय की गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है