जमुई. भाजपा ग्रामीण मंडल कार्य समिति की बैठक सोमवार को सदर प्रखंड के लखनपुर गांव में मंडल अध्यक्ष जनार्दन मंडल की अध्यक्षता में की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए विधायक श्रेयसी सिंह ने कहा कि वर्तमान में चुनाव आयोग की ओर से मतदाता सूची का सत्यापन कराया जा रहा है, लेकिन विपक्ष इस प्रक्रिया को लेकर जनता के बीच भ्रम फैला रहा है. उन्होंने कहा कि विपक्ष यह अफवाह फैला रहा है कि गरीबों के नाम भाजपा सरकार साजिशन मतदाता सूची से हटा रही है, जबकि चुनाव आयोग ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि किसी भी मतदाता का नाम सूची से बिना आधार के नहीं हटाया जायेगा. उन्होंने कहा कि मुद्दाविहीन विपक्ष को आगामी विधानसभा चुनाव में हार का भय सता रहा है, इसलिए वह अब ईवीएम के बजाय चुनाव आयोग पर सवाल उठा रहा है. उपस्थित भाजपा नेताओं ने कहा कि पार्टी की मंडल स्तरीय टीम लगातार जागरूकता अभियान चलाकर विपक्ष की साजिश को बेनकाब करेंगी और हर मतदाता को फार्म भरकर समय से पहले जमा करने के लिए प्रेरित करेगी. भाजपा नेताओं ने विश्वास जताते हुए कहा कि आगामी चुनाव में बिहार में एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी. राज्य में तेजी से विकास हो रहा है और जनता इसे खुले दिल से स्वीकार कर रही है, जबकि विपक्ष के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है. बिहार की जनता अब फिर से जंगलराज नहीं देखना चाहती है. बैठक में जिलाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद केसरी, मंडल प्रभारी गोपाल कृष्ण, जिला महामंत्री बृजनंदन सिंह, सोनेलाल पासवान, राजेश मंडल, अरुण यादव, अरविंद कुमार साव, रूपन मंडल, नीरज कुमार सिंह, जोगेंद्र मंडल, चंदन रावत, अजय चौधरी, गिरीश सिंह, शिवेश पांडेय, सऊदी महतो, सुरेंद्र महतो, राजीव अम्वष्ट, मृत्युंजय पांडेय, राजा राम, डोमन मंडल समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे. –
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है