सोनो. प्रखंड मुख्यालय सोनो में बने नवनिर्मित गायत्री मंदिर अब गायत्री प्रज्ञा पीठ के नाम से जाना जायेगा. बीते बुधवार को इस गायत्री मंदिर के प्रांगण में श्रद्धालुओं व गायत्री परिवार से जुड़े लोगों की एक बैठक हुई. बैठक में चर्चा के बाद नवनिर्मित गायत्री मंदिर का नाम गायत्री प्रज्ञा पीठ रखे जाने को लेकर निर्णय लिया गया. गायत्री प्रज्ञा पीठ के रख रखाव और प्रबंधन से संबंधित विभिन्न तथ्यों पर भी चर्चा की गई. चर्चा के दौरान संस्थापक कमेटी के दिशानिर्देश पर एक 15 सदस्यीय प्रबंधन कमिटी और एक कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया.
अमर को अध्यक्ष और नीतीश को महासचिव पद की जिम्मेदारी
संस्थापक कमेटी में चक्रधारी प्रसाद वर्णवाल, जनार्दन प्रसाद वर्णवाल, जया देवी, सियावती देवी, अवध किशोर वर्णवाल, राजेन्द्र राय, सुनैना देवी, मालती देवी, मनोरमा देवी, ममता देवी को शामिल किया गया वहीं प्रबंधन कमेटी में अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी अमर कुमार और महासचिव पद की जिम्मेदारी सीएस नीतीश कुमार को दिया गया. उपाध्यक्ष पद के लिए विनय कुमार व शम्भू वर्णवाल, संगठन सचिव पद के लिए बबिता देवी, लक्ष्मी देवी व प्रेमशंकर कुमार, कार्यक्रम सचिव के पद के लिए संतोष भगत, दीपक कुमार व विजय वर्मा, कल्याण सचिव पद के लिए सुभाष मालाकार, सुधीर कुमार गुप्ता व प्रदीप कुमार वर्णवाल जबकि कोषाध्यक्ष पद के लिए गीता वर्णवाल और प्रवक्ता के पद के लिए रंजीत सिंह का चयन किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है