जमुई. बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला कार्यकारिणी की एक अहम बैठक रविवार को सिरचन नवादा विधालय में आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष जयकांत सिंह ने कहा कि जमुई जिले के बरहट तथा अलीगंज प्रखंड में संघ का चुनाव नहीं हो सका है जिसके लिए हम लोगों को प्रयास करने की आवश्यकता है. बैठक में मुख्य रूप से जिले के अलीगंज तथा बरहट में संगठन को पुनर्जीवित करने, नवनियुक्त शिक्षकों को जोड़ने, प्रखंडों में सदस्यता अभियान चलाने, शिक्षकों की समस्याओं के निदान के लिए सार्थक प्रयास करने तथा स्वतंत्रता दिवस को समारोह पूर्वक मनाने पर गहन विचार विमर्श किया गया. बैठक में संगठन की ओर से संघ के सक्रिय सदस्य सह जिला सचिव केदार यादव के आकस्मिक मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी गई. साथ ही उनके स्थान पर खाली हुए जिला सचिव पद के पर अशोक कुमार को सर्वसम्मति से जिला सचिव बनाया गया. बैठक में अविनाश कुमार, लक्ष्मी प्रसाद मोदी, राजीव कुमार, संजय सिंह, अनंत लाल ठाकुर, श्रीकांत सिंह, सुधांशु शेखर, आशुतोष कुमार सिंह, बालानंद कुमार, अशोक कुमार, महेश कुमार, सौदागर दास, अमरेश सिंह के अलावे अन्य शिक्षक और संगठन के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है