जमुई. साइकिल यात्रा एक विचार मंच के सदस्यों ने रविवार को हरेराम कुमार सिंह के नेतृत्व में नगर परिषद क्षेत्र के सिरचंद नवादा मुहल्ला में पौधरोपण किया. जहां उपस्थित मुहल्ले वासी को पौधरोपण के महत्व से अवगत कराया गया. लोगों को बताया गया कि जल संकट की बढ़ती समस्या को रोकने के लिए प्रत्येक नागरिक को अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए. वहीं सदस्य राहुल ऋतुराज ने लोगो से अपील किया कि घर बनाते समय परिसर में पौधों के लिए जगह अवश्य छोड़े, जिससे स्वच्छ हवा और जल का संरक्षण हो सके.इस दौरान अजीत कुमार, संजय कुमार, संदीप रंजन, विशाल कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है