जमुई. साइकिल यात्रा एक विचार मंच के सदस्यों ने अपनी रविवारीय यात्रा के दौरान रविवार को अजीत कुमार के नेतृत्व में सदर प्रखंड परिसर से निकल कर सतगामा होते हुए फार्मेसी कॉलेज खैरमा तक पहुंच कर वहा पौधरोपण किया. अजीत कुमार ने कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए केवल सरकार पर निर्भर रहना पर्याप्त नहीं है. इसमें हर नागरिक की भागीदारी जरूरी है. इस मौके पर मंच के सदस्य संदीप रंजन, रामविलास सांडिल, सिंटू कुमार, राहुल सिंह, शेषनाथ राय, संजय कुमार, लक्ष्मण मोदी सहित दर्जनो स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है