26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झाझा रेल नगरी के सर्वांगीण विकास को लेकर डीआरएम को सौंपा मांग पत्र

थाना क्षेत्र के धपरी गांव निवासी सह दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के प्राध्यापक प्रो डॉ केदार मंडल ने झाझा रेलवे नगरी के सर्वांगीण विकास को लेकर दानापुर मंडल प्रबंधक जयंत कुमार चौधरी को मांग पत्र सौंपा.

झाझा. थाना क्षेत्र के धपरी गांव निवासी सह दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के प्राध्यापक प्रो डॉ केदार मंडल ने झाझा रेलवे नगरी के सर्वांगीण विकास को लेकर दानापुर मंडल प्रबंधक जयंत कुमार चौधरी को मांग पत्र सौंपा. मांग पत्र में प्रो मंडल ने कहा है कि झाझा रेलवे स्टेशन को अमृत भारत योजना के तहत शामिल किया जाये. झाझा रेल के पास पर्याप्त जमीन है. यहां रेल पहिया फैक्ट्री, कोच फैक्ट्री, कोच मेंटेनेंस और रेल से जुड़े अन्य प्रशिक्षण केंद्र खोला जाये. उन्होंने नये ओवर ब्रिज का जल्द विस्तार कर पूरा करने, प्लेटफार्म पर लिफ्ट लगाने की भी मांग की. पत्र में उन्होंने कहा है कि झाझा से गिरिडीह रेलवे लाइन का कार्य जल्द शुरू हो. इंडियन इंस्टिट्यूट का जीर्णोद्धार किया जाये और वहां एक पुस्तकालय रेल कर्मियों और जनता के लिए खोला जाये. स्टेशन क्लब का जीर्णोद्धार किया जाये और इसका विस्तार नूतन टॉकीज तक किया जाये. रेलवे रिजर्वेशन काउंटर शाम तक खोला जाए. इसके अलावा वंदे भारत, पटना- हावड़ा कोलकाता राजधानी एक्सप्रेस, अंग एक्सप्रेस, दुरंतो एक्सप्रेस का ठहराव की भी मांग की है. डॉ केदार मंडल ने कहा कि पत्र लेने के बाद डीआरएम श्री चौधरी ने भरोसा देते हुए कहा कि आपकी मांगों पर गौर किया जायेगा और प्राथमिकता के आधार पर समस्या का समाधान भी होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel