गिद्धौर. प्रखंड की कुंधुर पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय गेनाडीह में मिड-डे मील योजना से जुड़ा चावल रसोइया के घर से बरामद होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. ग्रामीणों ने रसोइया के घर से बोरी में रखा चावल बरामद कर विद्यालय को सुपुर्द किया, जिसका वीडियो अब चर्चा में है. इस वायरल वीडियो ने सरकारी विद्यालयों में मध्याह्न भोजन योजना में हो रही गड़बड़ी की पोल खोल दी है. हालांकि, प्रभात खबर वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है