सोनो. कोलकाता जाने के लिए बीते 10 जुलाई 2025 को घर से निकले प्रखंड के डोकली गांव निवासी विशुनदेव यादव (55) बीते दस दिनों से लापता है. उनके कोलकाता नहीं पहुंचने और लापता हो जाने की जानकारी उनके पुत्र व घर वालों को तब लगी, जब कोलकाता से विशुनदेव के भाई ने 16 जुलाई को उनके घर फोन करके कहा कि विशुनदेव को शीघ्र कोलकाता भेज दो. जब उन्हें बताया गया कि वे तो 10 जुलाई को ही यहां से कोलकाता के लिए निकले हैं तब उन्होंने कहा कि विशुनदेव तो कोलकाता पहुंचे ही नहीं. अब बीते 16 जुलाई से विशुनदेव की खोजबीन की जा रही है. उपरोक्त जानकारी देते हुए विशुनदेव के पुत्र प्रदीप यादव ने बताया कि उनके पिता कोलकाता में बीते 40 वर्षों से रिक्शा चलाने का काम करते है. बीते 2 जुलाई को वे घर आए थे और 10 जुलाई को पुनः कोलकाता के लिए घर से निकले थे, लेकिन वे वहां पहुंचे ही नहीं. झाझा स्टेशन पर 10 जुलाई से 12 जुलाई तक का सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला गया, लेकिन वे दिखाई नहीं पड़े. हर जगह खोजने के बावजूद पता नहीं चला. अंततः प्रदीप अपने पिता की खोज के लिए पुलिस की मदद लेने हेतु थाना पहुंचे. उन्होंने बताया कि उनके पिता मोबाइल भी नहीं रखते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है