झाझा. सरकार का उद्देश्य हर बच्चे तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुंचाना है, इसमें समाज की भागीदारी भी जरूरी है. उक्त बातें मंगलवार को करीब 1 करोड़ 85 लाख रुपये की लागत से निर्मित बाराजोर स्थित प्लस टू उत्क्रमित विद्यालय भवन का उद्घाटन करते हुए पूर्व मंत्री सह विधायक दामोदर रावत ने कही. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार की प्राथमिकता सूची में शिक्षा का स्थान सर्वोपरि है. माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और बिजली के क्षेत्र में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं. सरकार छात्र-छात्राओं को साइकिल, पोशाक, छात्रवृत्ति और पाठ्यपुस्तकों जैसी सुविधाएं देकर उन्हें शिक्षित और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य कर रही है. उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें, ताकि उनका सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके. मौके पर उपस्थित अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य संजय भूषण ने की, जबकि इस अवसर पर बलवंत सिंह, लखन मंडल, राकेश दास, विवेकानंद सिंह समेत कई स्थानीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. >
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है