30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झाझा विधायक दामोदर रावत ने किया तीन सड़क योजनाओं का शिलान्यास

झाझा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत वर्षों से लंबित सड़क निर्माण की मांग अब पूरी होने जा रही है.

गिद्धौर. झाझा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत वर्षों से लंबित सड़क निर्माण की मांग अब पूरी होने जा रही है. क्षेत्रवासियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए झाझा विधायक सह पूर्व मंत्री दामोदर रावत ने तीन महत्वपूर्ण सड़क योजनाओं का विधिवत शिलान्यास किया. इन योजनाओं के तहत कुल लागत करीब 7 करोड़ 19 लाख रुपये आंकी गयी है. शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान विधायक रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने के लिए पूरी तरह संकल्पित है. शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी व सड़कों के क्षेत्र में राज्य लगातार प्रगति कर रहा है.

शिलान्यास की गई सड़क योजनाएं इस प्रकार हैं

गेनाडीह रेलवे गुमटी से चौरा नयागांव तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत 1 करोड़ 46 लाख 41 हजार 238 रुपये की लागत से 2.7 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण होगा.

गंगरा ताराडीह कर्बला मोड़ से गिद्धौर रेलवे स्टेशन तक 1 करोड़ 14 लाख 21 हजार 660 रुपये की लागत से 1.2 किलोमीटर सड़क बनेगी.

गिद्धौर मौरा आरईओ सड़क से निजुआरा-मांगोबंदर तक 4 करोड़ 58 लाख 75 हजार रुपये की लागत से 5.241 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जायेगा.

विधायक ने बताया कि ये योजनाएं एनडीए सरकार की विकास प्रतिबद्धता का प्रमाण हैं. उन्होंने उपस्थित जनता से सहयोग बनाए रखने की अपील की, जिससे विकास की यह गति भविष्य में भी निर्बाध जारी रह सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel