जमुई. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष संदीप सिंह ने सोमवार को व्यवहार न्यायालय परिसर का निरीक्षण किया. यह निरीक्षण माननीय सर्वोच्च न्यायालय और नालसा, नई दिल्ली के निर्देश पर चलाये जा रहे 90 दिवसीय अखिल भारतीय मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार की समीक्षा के लिए किया गया. इस दौरान उन्होंने न्यायालय परिसर के दोनों ओर लगे बैनरों का अवलोकन किया तथा प्रचार-प्रसार की प्रगति की जानकारी ली. प्रचार-प्रसार की निरंतरता बनाए रखने और कुछ अन्य प्रमुख स्थलों पर भी बैनर लगाने का भी निर्देश दिया. साथ में रहे जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राकेश रंजन ने बताया कि मध्यस्थता कार्यक्रम के प्रचार के लिए पूरे जिले में बैनर, पोस्टर और हैंडबिल वितरित किये जा रहे हैं. साथ ही, प्रेस एवं अन्य संचार माध्यमों की सहायता से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अगस्त माह में 5 से 7 अगस्त के बीच जिले के विभिन्न प्रखंडों में मोबाइल लोक अदालतों का आयोजन किया जायेगा. आगामी 9 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायालय, जमुई परिसर में किया जाएगा. इसके लिए संबंधित वाद की पहचान कर पक्षकारों को थानों के माध्यम से नोटिस भी भेजे जा रहे हैं. न्यायालय की इस पहल से आमजन को त्वरित एवं सुलभ न्याय उपलब्ध कराने की दिशा में सकारात्मक परिणाम की उम्मीद जताई जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है