झाझा. थाना क्षेत्र के धमना गांव में टेंट में सो रहे एक मिस्त्री का मोबाइल चोरी कर भाग रहे चोर को लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. बूढ़ीखार निवासी अमलेश कुमार ने थाना में आवेदन देते हुए बताया कि धमना में पुल निर्माण का कार्य करवाने के बाद लेवर, मिस्त्री पास में ही टेंट में सो रहा था. तभी धमना निवासी राजेश कुमार मिस्त्री मो साकिब का मोबाइल चोरी करके भाग रहा था. जिसे ग्रामीणों की मदद से पकड़ने के बाद डायल 112 को सूचना देने पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है