चंद्रमंडीह-चकाई. प्रखंड क्षेत्र मेंं रविवार को मुहर्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. चकाई बाजार, सरौन, दुवरिया टिल्हा, बंधा, रामचंद्रडीह, कठवारा, दुलमपुर, बलागोजी, भितिया, कांशीडीह, तीनचूऑ, गंगारायडीह, मोरियाडीह, नगड़ी सहित दर्जनों स्थानों पर कर्बला मेंं बड़ी संख्या मेंं लोग शामिल हुए. साथ ही विभिन्न जगहों से जुलूस भी निकाला गया. चौक-चौराहों पर युवाओं ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाकर लोगों का खूब मनोरंजन किया. जामा मस्जिद चकाई मेंं नमाज अता करने के बाद मौलाना मो समीम अख्तर ने बताया कि मुहर्रम गम का त्योहार है. कर्बला के युद्ध मेंं पैगम्बर मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन सहित 72 साथियों ने शहादत दी थी. हुसैन की याद मेंं मजलिस करके मुसलमान उन दिनों को याद करते हैं. उन्होंने बताया कि इस दिन मस्जिदों मेंं हजरत इमाम हुसैन की शहादत पर विशेष तकरीरें होती हैं. उनकी याद मेंं इस दिन जुलूस और ताजिया निकालने की रिवायत है. मौके पर जामा मस्जिद चकाई मेंं मो कमरूद्दीन, मो मेंंराज, मो हाफिज, मो फखरुद्दीन, मो निजामुद्दीन, मो असगर, मो सलामत, मो सिकंदर, मो नाजिर, मो मुमताज, मो समूल, मो इम्तियाज, मो करीम, मो बबलू, मो सिराज आलम, मो असरफ सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे. मुहर्रम त्योहार को शांतिपूर्ण माहौल मेंं सम्पन्न कराने को लेकर चकाई प्रखंड के सभी मस्जिदों में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गये थे. बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह, सीओ राजकिशोर साह, थानाध्यक्ष राकेश कुमार, बिचकोड़वा थानाध्यक्ष राहुल कुमार, चिहरा थानाध्यक्ष कुंज बिहारी कुमार, चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष गजेंद्र कुमार विभिन्न क्षेत्रों मेंं घूम घूमकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते देखे गए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है